
चंडीगढ़: पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद दिवस को सार्वजानिक अवकाश की घोषणा की है। साथी पंजाब राज विधानसभा में शहीद भगत सिंह और बाबा अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित करने का भी प्रस्ताव पारित किया।
बता दें कि पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के संरक्षक केजरीवाल ने ऐलान किया था कि सभी सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां लगेंगी। इसी के बाद आज पहले देख विधानसभा पहुंचे भगवंत मान में कल यानी 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।