सामाजिक सुरक्षा मासिक पेंशन के अंतर्गत 1500 रुपये प्रतिमाह का आवंटन शुरू
पंजाब : पंजाब सरकार ने रविवार को 4000 करोड़ रुपये के बजट आवंटन किया। 1 अगस्त से दोगुनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 1,500 रुपये के वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि दुगनी हुई पेंशन से राज्य के कुल 26,21,201 लोगो को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा सामाजिक सुरक्षा मासिक पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की स्वीकृति के बाद सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक जुलाई से इसके बारें में अधिसूचना जारी की गई थी। अब अगस्त से इसका आवंटन भी शुरू कर दिया गया है।
विशेष रूप से, मासिक पेंशन को दुगुना करने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4,000 करोड़ रुपये का बजटी आवंटित किया गया है। यह बजट 2020-21 के बजट 2,320 करोड़ रुपये से 72 प्रतिशत ज्यादा है।
महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति के 13 लाख लाभार्थियों सहित कुल 25.55 लाख लाभार्थियों को पेंशन प्रदान की गई है।
2017 -2018 में भाजपा सरकार द्वारा सामजिक सुरक्षा पेंशन के लिए केवल 747 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। जो की अमरिंदर सरकार द्वारा आवंटित बजट से तीन गुना कम था।
चौधरी ने कहा कि राज्य के कुल 26,21,201 लाभार्थियों में से 17,64,909 को वृद्ध पेंशन दी जाएगी। जबकि 4,90,539 विधवाएं और गरीब महिलाएं है। 2,09,110 विकलांग व्यक्ति और 1,56,643 आश्रित बच्चों को पेंशन की दोगुनी राशि दी जाएगी।
सरकार की इस योजना से लोग काफी खुश है। उनका कहना है कि आखिरकार किसी ने तो उनकी सुध ली। इस महीने की पहली तरीक से आवंटन शुरूकर दिया गया है।
ये भी पढ़े :-10वीं पास के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने जारी किया अप्रेंटिस के पदों पर भारी भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन