Punjab: किसान नेताओं में CM चेहरा तलाश रही ‘AAP’, इस किसान नेता पर हैं नज़र
Punjab: आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए आंदोलनकारी किसान नेताओं में से सिख सीएम का चेहरा तलाश रही है।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से इस मामले में किसान नेता बलबीर राजेवाल से कई राउंड की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या संयुक्त किसान मोर्चे में मौजूद अन्य किसान नेताओं के बीच सहमति बनाने की आ रही है।
अब तक अधिकतर किसान नेता राजनीति में आने और चुनाव लड़ने से मना करते रहे हैं। इस तरह आम आदमी पार्टी को एक तरफ तो किसान नेताओं को राजनीति में लाने के प्रयास करने पड़ रहे हैं।
वहीं किसान नेताओं के बीच राजेवाल के नाम पर हामी भरने के लिए भी जोर-आजमाइश करनी पड़ रही है।
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीते हफ्ते चंडीगढ़ दौरे के समय किए गए सिख सीएम संबंधी ऐलान के बाद सूबे के सियासी हलकों में कयास शुरू हो गए थे।
राजनीतिक विशेषज्ञ अपने स्तर पर सिख सीएम के रूप में चेहरा तलाशने लगे थे और उनके सामने सबसे पहला नाम, कैप्टन अमरिंदर सिंह के घोर विरोधी कांग्रेसी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू का आ रहा था।
2017 के चुनाव से पहले भी आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें ऑफर मिली थी, लेकिन सिद्धू आप में शामिल नहीं हुए थे।
अब दिल्ली में पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल और किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल के बीच करीब आठ राउंड की बातचीत हो चुकी है।
सूत्रों से ये भी पता चला है कि बलबीर राजेवाल का रुख भी चुनाव लड़ने को लेकर नरम हुआ है, लेकिन वे अपने साथी किसान नेताओं की सहमति के बिना कोई फैसला नहीं लेंगे।
यह भी पढ़े: Punjab Election: कैप्टन अमरिंदर को मिलेगा एक बार फिर प्रशांत किशोर का साथ?