![phones](/wp-content/uploads/2021/07/138897-xzzlszrwux-1585139103.jpg)
पंजाब : अमृतसर जेल से 15 दिनों में 27 मोबाइल फ़ोन बरामद
अमृतसर : आजकल पंजाब पुलिस हथियार और शराब के रैकेट पकड़ने में लगी हुई है। देखा जा रहा है कि आधे से ज्यादा ऐसे रैकेट जेल में ही बैठ कर चलाये जा रहे है। कहने को तो कैदी जेल के अंदर है पर बाहर उन्होंने अपने नेटवर्क को फैला रखा है। उसकी जड़े भी मजबूत कर रखी है। गहनता से जांच करने के बाद पता चला की कैदी ये सब जेल के अंदर अपने पास रखे अपने मोबाइल फ़ोन से कर रहे है।
उसके बाद जेल में चेकिंग की गई। पिछले 15 दिन में 27 मोबाइल जब्त किए गए है।ये मोबाइल 17 कैदियों से बरामद हुए। साथ ही 7 मोबाइल ऐसे मिले जो किसी के नही है। यानी लावारिस मोबाइल।
बतया जा रहा है कि नए जेल के आस पास काफी खाली जमीन है । यही बाहर के लोग आकर दीवार के ऊपर से कैदियों को मोबाइल देके जाते थे। पुलिस को दीवार के पास भी मोबाइल मिले है।
2019 में CRPF की तैनाती हुई थी उसके बाद से ही थी उसके बाद से जेलों में नशे की सप्लाई बंद करदी गई है। जिससे कैदी नशा न करे उन्हें डोज़ भी दी जा रही है।
अभी तक नहीं लगे जैमर
सुखजिंदर सिंह रंधावा जो की जेल मंत्री है उन्होंने बहित पहले वादा किया था कि जेलों में जैमर लगाए जयंगे लेकिन उन्होंने कभी वादा पूरा नही किया।
पुलिस बार बार जैमर लगाने की मांग कर चुकी है । 2013 मैं अकाली दल द्वारा भी कहा गया था कि जल्द जैमर लग पायेंगें। लेकिन ऐसा नही हुआ।
जेल सुपरिंटेंडेंट अर्शप्रीत सिंह ने बताया कि जेल में क्लीन मुहिम चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत कभी भी जेल में चेकिंग हो जाती है। इन चेकिंग के दौरान ही ये मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं ।