
राजस्थान में मनाया जाएगा जन अनुशासन पखवाड़ा
Public Discipline Fortnight : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी हावी होती दिखाई दे रही है इसको देखते हुए राजस्थान की सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा दिया है जिसके लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है मिली जानकारी की माने तो राजस्थान सरकार ने हाल ही में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था जिसमें राज्य की दुकानें और बाजार शाम 5:00 बजे बंद होने के आदेश शामिल थे वहीं शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहने की भी निर्देश थे।

यह भी पढ़े : बिहार में आज से नाइट कर्फ्यू शुरू, दिखा नई कोरोना गाइडलाइंस का असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की सरकार यह कर्फ्यू 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगाने वाली थी लेकिन अब राजस्थान में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है इसका कारण बढ़ते संक्रमण के मामले हैं।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी की माने तो राजस्थान में कर्फ्यू की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है वही 19 अप्रैल से सुबह 5:00 से 3 मई सुबह 5:00 बजे तक अनुशासन पखवाड़ा (Public Discipline Fortnight ) के रूप में मनाने के साथ नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़े : Railway: 15 अप्रैल के बाद की डेट पर बुक की है रेल टिकट तो जरूर पढें यह खबर
क्या है सरकार की गाइडलाइन?
यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा
सब्जी, फल, दूध, किराना सामान शाम 5 बजे तक दुकानों के जरिए थोक में बेचा जा सकेगा
पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल,बाजार और प्रतिष्ठान रहेंगे बंद