
Pakistan के सिंध प्रांत में पानी की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन
समस्या से ग्रस्त पाकिस्तान (Pakistan) इस गर्मी में “आपदा” की स्थिति में है। देश के दक्षिणपूर्वी हिस्से में रिकॉर्ड तापमान के बीच सिंध प्रांत में पानी की कमी ‘आपदा’ जैसी स्थिति पैदा कर रही है।
Also read – स्टार्टअप: जानें क्या है मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति जिसका पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक,Pakistan के सिंध चैंबर ऑफ एग्रीकल्चर (एससीए) ने सिंध में पानी की भारी कमी पर चिंता व्यक्त की है और सरकार से प्रांत को “आपदा” घोषित करने का अनुरोध किया है।
Also read – IPL 2022: स्पिनरों के दम पर दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
रविवार को हुई अनुसूचित जाति की बैठक में मांग की गई कि 16 एकड़ तक के छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाए और क्यूसेक स्ट्रीम में कमियों की जांच की जाए. सिंध में कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक स्थानीय प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।