India - Worldworld
लेबनान में खराब अर्थव्यवस्था और राजनीति गतिरोध का विरोध करते प्रदर्शनकारी मंत्रालय में घुसे
लेबनान में राजनीति गतिरोध व खराब अर्थव्यवस्था की वजह से देश की मुद्रा में भारी गिरावट आई हैं । इस बात का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बीते शुक्रवार को सुबह बेरूत में मंत्रालय की इमारत में घुसकर तोड़फोड़ की है। इसके साथ – साथ मुख्य कमरे से राष्ट्रपति की तस्वीर को भी हटा दिया गया है।
विरोध कर रहे लगभग एक दर्जन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, “पाउंड में लगातार गिरावट के कारण संकटग्रस्त देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति और बिगड़ गई है, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 25,100 पाउंड तक पहुंच गया है।”
पिछला रिकॉर्ड 25,000 पाउंड का था। इसकी वजह से देश में हाल के हफ्तों में कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। इसकी वजह से लेबनान सरकार ने ईंधन और कुछ दवाओं पर सब्सिडी हटा ली है, जिससे ये चीजें लेबनान में अनेक लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं।