काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, तालिबान ने लोगों पर चलाई गोलियां
पाकिस्तान ने तालिबान के साथ अपनी दोस्ती हर कदम पर निभाई है। अफगानिस्तान में हमले से लेकर उसके कब्जे को भी सही करार दिया, लेकिन अब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं तालिबान ने प्रदर्शन कर रहे अफगान लोगों की आवाज बंद करने के लिए उनपर फायरिंग कर दी।
खबरों के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। लोग पाकिस्तान का विरोध करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहे थे, जिनको हटाने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की पुष्टि कई मीडिया एजेंसियों ने की है।
बता दें कि राष्ट्रपति भवन के पास सेरेना होटल भी है। इसी होटल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के चीफ फैज हमीद एक सप्ताह से रुके हुए हैं। प्रदर्शनकारी इसी होटल की ओर बढ़ रहे थे। वहीं सोमवार देर रात काबुल में पाकिस्तान मुर्दाबाद और आईएसआई चीफ की वापसी के नारे भी लगे थे।
काबुल में सोमवार रात अफगान महिलाएं आईएसआई चीफ और पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतर आईं। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आईएसआई चीफ फैज हमीद के वापस जाने की मांग की। शुरू से ही अफगानिस्तान के कई हिस्सों में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है। लेकिन यह पहला मौका है, जब काबुल में इस तरह का प्रदर्शन देखा गया। पिछले दिनों ईरान ने भी पाकिस्तानी वायु सेना के हमलों का विरोध किया था।
यह भी पढ़ें-