बैराज पुल को सिक्स लेन बनाने के प्रस्ताव को जल्द मिल जाएगी मंजूरी
मंधना से गंगा बैराज होते हुए शुक्लागंज मरहला चौराहा से आजाद चौराहा होते हुए मोहनलाल गंज जाने वाले रास्ते को जल्द ही फोर लेन बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
कानपुर। मंधना से गंगा बैराज होते हुए शुक्लागंज मरहला चौराहा से आजाद चौराहा होते हुए मोहनलाल गंज जाने वाले रास्ते को जल्द ही फोर लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। इसके साथ ही बैराज पुल को सिक्स लेन बनाने की डिटेल और प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी पीडब्ल्यूडी मुख्यालय और सिंचाई विभाग मुख्यालय को भेज दी जाएगी। गंगा बैराज पुल अभी फाेर लेन बना है। बैराज रास्ते को फोर लेन किया जाना है इसलिए पुल को सिक्स लेन करने का फैसला लिया गया है।
उच्चस्तरीय समग्र विकास समिति की बैठक में मंडलायुक्त डाक्टर राजशेखर ने पुल को फोर लेन से बढ़ाकर सिक्स लेन करने का निर्देश दिया था। डाक्टर राजशेखर ने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता डीपीआर तैयार करेंगे और मुख्यालय को भेजे देंगे। डीपीआर तैयार होना अब शुरू हो गया है। एक सप्ताह में डीपीआर बनकर तैयार भी हो जाएगा और उसके बाद उसे मंडलायुक्त को भी भेज दिया जाएगा।
मंडलायुक्त की मंजूरी के बाद ही डीपीआर पीडब्ल्यूडी मुख्यालय भेजा जाएगा और सिंचाई विभाग मुख्यालय को भी भेजा जाएगा। इन दोनों जगह से मंजूरी के बाद रिपोर्ट वित्त विभाग को भेजी जाएगी। इस काम के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी लेना बहुत जरूरी है। इसी कारण रिपोर्ट को प्रमुख सचिव सिंचाई और जल संसाधन को भी भेजने का फैसला लिया गया है। बैराज पुल के सिक्सलेन हो जाने के बाद वहां पर जाम की समस्या को खत्म हो जाएगी।
जिस वक्त बैराज पुल बना था उस वक्त ही छह लेन का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया था। लेकिन फिर फोर लेन पुल ही बना पाया था। मंडलायुक्त ने बताया कि बैराज रास्ते पर ट्रैफिक का भार बढ़ेगा क्योंकि इसे लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे और रिंग रोड से भी जोड़ दिया जाएगा। बड़े पैमाने पर औद्योगिक क्षेत्र ट्रांस गंगा सिटी में निवेश होने जा रहे है ऐसे में पुल की चौड़ाई बढ़ाना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, ₹299 में 100 जीबी डाटा के साथ पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग