प्रस्ताव बन कर तैयार , उत्तराखंड में 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने की उम्मीद
उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के पास 100 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रस्ताव बनकर पहुँच चूका है । अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है तो लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार के बाद हरक सिंह रावत के ऊर्जा मंत्री बनते ही मुफ्त बिजली की बातें शुरू हो गई थी। एक तरफ जहाँ हरक सिंह रावत ने फ्री बिजली की बात करी थी वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही थी।
मुफ्त बिजली पर सियासत
माना जा रहा है कि इस बार उत्तराखंड चुनाव 2022 में बिजली का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा उभर कर आ सकता है। इसी हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड आकर बिजली से जुड़े खूब वादे किए। उन्होंने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया। उसके साथ पुराने बिजली के बिल माफ करने की भी बात की। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी के ऊपर हमला करते हुए कहा था कि पिछले 21 सालों से ये दोनों पार्टी मिलकर जनता को लूट रही है।
अब लगता है प्रदेश की बीजेपी सरकार उन्हें ये मुद्दा भुनाने नहीं देना चाहती , इसलिए उनके जाते ही 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव बन कर तैयार हो गया है। हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इसकी चर्चा कर ली है। जल्द से जल्द अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखने की तयारी है।
UPCL पर पड़ेगा अतरिक्त भार
इस प्रस्ताव के बाद उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पर करीब 400 करोड़ सालाना का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस और आप केवल वादे कर रही है । पर उनकी सरकार न केवल वादा करेगी बल्कि अपने वादे को पूरा भी करेगी।
आम आदमी पार्टी का बिजली गारंटी अभियान
वही 17 जुलाई से आम आदमी पार्टी बिजली गारंटी अभियान चलाना शुरू करेगी। इसके तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 20 लाख से ज्यादा घर जायेंगें । साथ ही लोगो को बिजली गारंटी कार्ड भी मुहैया किये जायँगे।
ये भी पढ़े :- केजरीवाल ने पर्यावरणविद स्व. सुंदर लाल बहुगुणा के लिए की भारत रत्न की मांग