![](/wp-content/uploads/2021/10/768-512-13313561-thumbnail-3x2-gandhipri-768x470.jpg)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी राजनीति तेज होती जा रही है। इसी क्रम में राजनीतिक दलों और नेताओं में आरोपित आरोपों का सिलसिला शुरू हो चुका है। विपक्षी दलों और महंगाई के लिए जनता की आलोचना से त्रस्त भारतीय जनता पार्टी जहां उपचुनाव में हार गई उसके तुरंत बाद डीजल पेट्रोल के दामों में की गई कटौती के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने पर तंज कसते हुए कहा कि, यह दिल से नहीं डर से निकला फैसला है।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि, यह दिल से नहीं डर से निकला फैसला है। वसूली सरकार को जनता के द्वारा आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में जवाब देना है जिसके बाद उनके ट्वीट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के समर्थक खुलकर आमने-सामने आ गए। आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने खंजर से मरहम लगाने वाले बयान को लेकर सरकार पर तंज कसा था।