![](/wp-content/uploads/2021/09/uptak_2021-09_ebbed04a-62b2-44ec-9c71-c88f7b88797b_Priyanka_Lucknow_visit_10.jpg)
एक सप्ताह से चल रही कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की 29 सितंबर को होने वाली प्रतिज्ञा महारैली को टाल दिया गया है। अब इस कार्यक्रम को 10, 11 या 20 अक्तूबर को प्रस्तावित किया गया है। कांग्रेस ने महारैली के लिए प्रशासन के पास भैंसाली मैदान की अनुमति लेने के लिए आवेदन कर दिया था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम में फेरबदल किया है। इसके कारण महारैली को अगले महीने के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि महारैली के टलने के बाद कांग्रेस अब मजबूती के साथ जुटेगी। अगले महीने के लिए अभी से ही तैयारियों को शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशी चयन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर थी। अब आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर कर दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ जनपद की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर के चुनाव के लिए अभी तक नौ आवेदन आ चुके हैं। इसी को देखते हुए तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे भावी प्रत्याशी तैयारियों के साथ अपना आवेदन बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में जमा कर सकें।