रोहतक में ग्रीष्मावकाश के बाद खोले जा रहे निजी विद्यालय, स्कूल प्रशासन के खिलाफ होगी ये कार्यवाही
रोहतक : हरियाणा के जिले रोहतक में ग्रीष्मावकाश होने के बावजूद भी कुछ निजी स्कूल अभी तक बंद नहीं किये गये है. ऐसे में इन स्कुलो को लेकर प्रशासन सख्त कार्यवाही करने वाला है. ग्रीष्मावकाश को लेकर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत बताया गया था कि, ‘ग्रीष्मावकाश में अगर कोई निजी स्कूल बंद नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।’
ये भी पढ़े :-लोकसभा उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की लोकसभा उपचुनाव की लिस्ट, इन नामों का हुआ चयन
स्कूल प्रशासन पर होगी ये कार्यवाही
निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि, ”इस संबंध में छह जून को सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्रों में निजी स्कूल संचालकों के साथ साझा बैठक भी करें। इस बैठक में उनके स्कूलों को ग्रीष्मावकाश में बंद करवाना सुनिश्चित करें। आदेशों में यह भी कहा गया है कि बैठक के बाद भी अगर कोई निजी स्कूल पालन नहीं करता है और ग्रीष्मावकाश में भी स्कूल बंद नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़े :- सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आज आ सकता है कोर्ट का फैसला
गौरतलब है की स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक से 30 जून ग्रीष्मावकाश निर्धारित किया गया है. इसके बाद भी इलाके के कुछ निजी स्कूलों में विद्यार्थियों बुलाए जाने की शिकायतें अधिकारियों को मिल रही है। हालांकि रोहतक में शिक्षा अधिकारियों के संज्ञान में अभी तक कोई ऐसा मामला नहीं आया है। जिसमें निजी स्कूल ग्रीष्मावकाश के दौरान खोला जा रहा हो।
रोहतक में स्कूलों का ब्योरा :
कुल सरकारी स्कूल : 411
कुल निजी स्कूल : 400 से अधिक
ये भी पढ़े :- दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे
अधिकारी ने कही ये बात
”ग्रीष्मावकाश के दौरान तमाम स्कूलों को बंद रखने के निर्देश आला अधिकारियों की ओर से दिए गए हैं। रोहतक में अभी तक किसी निजी स्कूल के खुला रहने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। वहीं इस संबंध में छह जून को निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक भी की जाएगी।”
— आशा दहिया, कार्यकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, रोहतक।