
TrendingUttar Pradesh
मध्यप्रदेश की PCSJ की परीक्षा में प्रिंसू मिश्रा ने पाई सफलता, न्यायिक अधिकारी बनने पर मिली बधाई
प्रिंसू मिश्रा ने दसवीं कक्षा फैजाबाद पब्लिक स्कूल व बारहवी की पढ़ाई सिटी मांटेसरी स्कूल महानगर ब्रांच लखनऊ से की थी
लखनऊ: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की अवध क्षेत्र की अध्यक्ष और आजाद मंच की प्रदेश अध्यक्ष रागिनी अवस्थी ने प्रिंसू मिश्रा मध्यप्रदेश में न्यायिक अधिकारी बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि, प्रिंसू मिश्रा ने दसवीं कक्षा फैजाबाद पब्लिक स्कूल व बारहवी की पढ़ाई सिटी मांटेसरी स्कूल महानगर ब्रांच लखनऊ से की थी। मध्यप्रदेश की पीसीएसजे की परीक्षा पहली बार में उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें न्यायिक अधिकारी का पद मिला है। जिससे न सिर्फ परिवारजनों का नाम ऊंचा हुआ है बल्कि जनपद के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
मालूम हो कि जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र गोहन्ना निवासी शम्भूनाथ मिश्रा बरई कला में गुरु जी ढाबा चलाते हैं। शम्भू नाथ की बेटी प्रिंसू मिश्रा ने मध्यप्रदेश पीसीएस जे परीक्षा व साक्षात्कार में 69 वीं रैंक पाकर न्यायिक अधिकारी की परीक्षा पास कर ली है। प्रिंसू मिश्रा ने देहरादून से बीए एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की। पहली बार मध्य प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली, पीसीएस जे की परीक्षा दी। जिसका परिणाम आने पर उनका मध्य प्रदेश न्यायिक अधिकारी के पद पर चयन हो गया। अभी दो प्रदेशों की परीक्षा का रिजल्ट आना बाकी है।
प्रिंसू मिश्रा की मम्मी की डेथ 2014 में होने के बाद एक मदर की रिस्पांसिबिलिटी उनकी बड़ी बहन पूजा मिश्रा ने निभाई। इस सफलता में उनका एक बड़ा योगदान है। प्रिंसू मिश्रा ने कहा कि मेरी सफलता का क्रेडिट पिता शंभू नाथ, माता स्वर्गीय मीना मिश्रा, बड़ी बहन पूजा मिश्रा के साथ पूरे परिवार को जाता है। जिन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया और हर कठिन टाइम पर मुझे सपोर्ट किया।