राजधानी बर्लिन पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी , भारत-जर्मनी IGC बैठक होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी (Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों यूरोप के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अभी पीएम मोदी जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन (Berlin) पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में मोदी बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़े – श्रमिक दिवस : ओडिशा सरकार ने दी बड़ी सौगात, न्यूनतम दैनिक वेतन में होगी वृद्धि
इसके अलावा मोदी शाम को जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर बर्लिन से पीएम नरेंद्र मोदी तीन मई को डेनमार्क (Denmark) की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे। बता दें कि आज पीएम मोदी छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे व्यापार गोलमेज सम्मेलन (business roundtable) में भाग लेंगे।
ये भी पढ़े – ” अदालत को स्थानीय भाषाओं के उपयोग करने के लिए करना चाहिए प्रोत्साहित ” – पीएम मोदी
भारतीय समुदाय के लोगों पीएम मोदी का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की(Hotel Adlon Kempinski) पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी इस दौरान एक बच्चे से भी मिले जिसने कि गाना गाकर प्रधानमंत्री को सुनाया।