प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने नंबर 1 वैश्विक नेता, ट्विटर पर सात करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स
पीएम मोदी दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विपक्ष और उन्हें नापसंद करने वाले लोग भले ही उनके बारे में कुछ भी कहें, लेकिन ट्विटर के शंहशाह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। ये बात खुद ट्विटर ने साबित कर दी है। पीएम मोदी की लोकप्रियता ट्विटर पर दिन दोगुनी रात चौगुनी की तेजी से लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेताओं की लिस्ट में नंबर वन पर काबिज हैं।
उनके ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी साल 2009 से ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। 2010 में उनके एक लाख फॉलोअर्स हुए थे। नवंबर 2011 में उनके फॉलोअर्स की संख्या चार लाख तक पहुंच गई थी। धीरे-धीरे फॉलोवर्स की संख्या सात करोड़ तक पहुंच गई है।
इसके साथ ही पीएम मोदी दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर था, जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब उनका अकाउंट बंद हो चुका है।
वैसे तो ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का 129.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अब वह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 30.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस तरह सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी अब सबसे ऊपर हैं।
यह भी पढ़ें- केरल में बढ़ रहा संक्रमण, सरकार ने 31 जुलाई से लगाया संपूर्ण लॉकडाउन