राष्ट्रपति चुनाव 2022: यूपी का अहम रोल, जानें विधायक और सांसद के वोट की वैल्यू…
सर्वाधिक सांसद देने वाले राज्य यूपी लिहाजा यहां के सांसदों की भूमिका भी अहम रहती। उत्तर प्रदेश से 80
लखनऊ: देश में मौजूदा होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सूचना जारी कर दी गई। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को पूरा हो रहा है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी सूचना के बाद नामांकन का भी दौर शुरू हो गया है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनाई जाने वाली अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्राणी के मुताबिक प्रत्येक वोट का मूल्य होता है। सांसद और विधायकों के वोट की अलग-अलग बेटे जोड़ता है सांसदों के वोट का मूल्य तो एक जैसा ही रहता है लेकिन विधायकों की वोट वाली उस राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय की जाती है।
गौरतलब है कि देश के सर्वाधिक सांसद देने वाले राज्य यूपी लिहाजा यहां के सांसदों की भूमिका भी अहम रहती। उत्तर प्रदेश से 80 सांसद हैं और प्रत्येक सांसद का वेटेज 700 अंकों का है पिछली बार या 708 थी इस लिहाज से यूपी के सांसदों की कुल वोट वैल्यू 56001 इसके अलावा देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी में विधायकों की भी संख्या ज्यादा है इसलिए प्रत्येक राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा यूपी के विधायकों के वोट का वेटेज होता है।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में कुल 403 सदस्य इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश के एक विधायक के वोट का मूल 208 पॉइंट का है इसलिए आज से यूपी में कुल विधायकों की वोट 83824 है।