समय-समय पर देश को जगाते रहेंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा – अखिलेश यादव
जिन्हें निर्वाचन आयोग ने लखनऊ में वोट देने के लिए अधिकृत किया है, वे भी मतदान के लिए एक-एक कर पहुंच रहे हैं।
लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह विधान भवन में वोट डाला। वहीं, प्रदेश के सभी सांसद व विधायक, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने लखनऊ में वोट देने के लिए अधिकृत किया है, वे भी मतदान के लिए एक-एक कर पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा वोट डालने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करूंगा। देश में कोई ऐसा होना चाहिए, जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके। श्रीलंका का हाल देखिए। तो, ऐसा राष्ट्रपति होना चाहिए जो समय-समय पर यह कह सके।
चाचा के लेटर पर भतीजे अखिलेश का तंज
वहीं, चाचा शिवपाल यादव के पत्र पर भतीजे अखिलेश ने कहा कि यह चिट्ठी बीजेपी ने लिखाई है। चाचा को याद रखना चाहिए कि बीजेपी की सपा और नेताजी के प्रति समय-समय पर क्या भाषा रही है। बीजेपी कानून-व्यवस्था में फेल है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है, इसका उदाहरण कानपुर दंगा है। पुलिस प्रशासन अगर समय में निर्णय लेती और इनकी इंटेलिजेंस फेल नहीं होती तो इतना बड़ा दंगा न कानपुर, न प्रयागराज और न कहीं प्रदेश में होता है।
सपा ने शिवपाल यादव को भी भेजा ह्विप
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से ह्विप जारी किया गया है। इसमें सभी सपा विधायकों से यशवंत सिनहा को वोट करने की बात कही है। साथ ही लिखा गया है कि जो विधायक वोट नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। इसकी एक कॉपी शिवपाल यादव को भी भेजी गई है।