![](/wp-content/uploads/2022/06/kovind.jpg)
राष्ट्रपति ने किए ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन, मंदिर में राज्यपाल और सीएम भी रहे मौजूद
हेलीपैड पर राष्ट्रपति को लेने के बाद आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वृंदावन: उत्तर प्रदेश दौरे पर वृंदावन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
कृष्णा कुटिया पर बने हेलीपैड पर राष्ट्रपति को लेने के बाद आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हुए जहां मंदिर में राम भक्तों का प्रवेश आज राष्ट्रपति के दर्शन के चलते रूप दिया गया है राष्ट्रपति आगमन होते ही लोगों को सरकारी राष्ट्रपति के लिए लगाई गई सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली।
ऋषिकेश में कमरा बुकिंग के जरिये साइबर अपराधियों ने बैंक एकाउंट से उडाए लाखों रुपए
राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों को फूलों से सजाया गया है वहीं राष्ट्रपति के मंदिर प्रशन प्रवेश करते ही वेद में मंत्र उच्चारण के मध्य स्वागत किया गया इसके बाद गर्भ ग्रह के सामने वीआईपी गैलरी में राष्ट्रपति पहुंचे।