
दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचीं राष्ट्रपति, सीएम धामी और राज्यपाल ने किया स्वागत
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका अभिवादन किया।
देहरादून: दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सीएम धामी और राज्यपाल ने स्वागत किया। बता दें कि दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगी। राष्ट्रपति जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट थे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका अभिवादन किया।
हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंची और राजभवन के लिए रवाना हुई शाम 6:30 बजे उनका मुख्यमंत्री आवास पर आगमन होगा। उनके नागरिक अभिनंदन के साथ थी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे इस दौरान राष्ट्रपति उपस्थित अतिथियों को संबोधित भी करेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान विकास से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी उनका रात्रि प्रवास राजभवन में होगा।
गुजरात: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का इस्तीफा, आजादी के बाद की सबसे बुरी हार
राष्ट्रपति भवन के नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू कल करेंगी। मसूरी स्टील लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां 2:00 बजे देहरादून लौटेंगे शाम 4:00 बजे व दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और इसके पश्चात वह दिल्ली को रवाना होगी।