
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ में दीक्षांत समारोह में बोले- ‘सच होता दिख रहा हैं बाबा साहेब का सपना’
लखनऊ : महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो महीने में दूसरी बार यूपी आये हैं । इस बार भी राष्ट्रपति उत्तरप्रदेश के 4 दिन के दौरे पर रहेंगे । आज राष्ट्रपति लखनऊ की BBAU के दीक्षांत में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को खुद सम्मानित किया।
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूनिवर्सिटी के सावित्रीबाई फूले वीमेन हॉस्टल का शिलान्यास किया । इसके साथ ही शिक्षाविद सोनम वांगचुक को DSC की मानद उपाधि प्रदान की ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं ।
BBAU कैंपस में बने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में 9वें दीक्षांत संपन्न हुआ । इस दौरान वाइस चांसलर संजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर यूनिवर्सिटी की अकेडमिक रिपोर्ट पेश की । वहीं, मेधावियों को सम्मानित करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को संबोधित किया।
महामहिम ने कहा कि, मुझे 2017 में भी इस यूनिवर्सिटी में आने का अवसर मिला । ये पहला संस्थान है, जहां दीक्षांत समारोह में मैं 2 बार आया हूं। 2017 में मैंने एल्युमनी एसोसिएशन का सुझाव दिया था, जिस पर इस बार अमल दिखा ।
उन्होंने कहा कि, ‘यह बाबा साहेब के विचार समावेशी विकास के साथ SC-ST छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की विशेष योगदान दे रहा है । अलग से मेडल देना समेत यूनिवर्सिटी के अनेक प्रयासों से ऐसे छात्रों को शिक्षा के अवसर बढ़े हैं । ये देखकर बाबा भीमराव अंबेडकर का सपना सच होता दिख रहा है।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि, नई शिक्षा नीति 21वीं सदी की जरूरत को पूरा करने में सहायक होगी । इस दौरान राष्ट्रपति ने शिक्षा क्षेत्र में यूपी के काम को लेकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की । राष्ट्रपति ने कहा कि ओलंपिक में बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गौरव बढ़ाया । बेटियों को जब मौका मिलता है, तब वो मान बढ़ाती हैं और आगे बढ़ती हैं । आज के कार्यक्रम में भी पदक विजेताओं में बेटियों की संख्या ज्यादा रही । बेटियों को समान अवसर मिले तो वो लड़कों से आगे निकल जाती हैं ।