TrendingUttar Pradesh

श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मेदांता अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर बताई जा रही है।

लखनऊ: राम नगरी अयोध्या ( ayodhya) के प्रख्यात राम मंदिर आंदोलन ( ram mandir) से जुड़े महान नृत्य गोपाल दास( natya gopal das)  की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है जिसके चलते उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल( medantta)  में भर्ती किया गया है। मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब में इन्फेक्शन होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। मेदांता अस्पताल के डॉक्टर राकेश का फूल की तरफ से जारी मेडिकल घुटने बताएगा कि 4 नवंबर को सी राम जन्म भूम की क्षेत्र तहत के अध्यक्ष अमानत गोपाल दास को प्रसन्न इंजेक्शन समान कमजोरी की वजह से कि कल की टीम की निगरानी में रखा गया है पनकी तबीयत अभी संतोषजनक है।

भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में महंत नेट गोपाल दास अगस्त 2020 के रोना संक्रमित हो गए थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: