
गोरखपुर में एक दिवसीय दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, करेंगे दो विश्वविद्यालयों का शिलान्यास
राष्ट्रपति सबसे पहले आयुष विवि के शिलान्यास कार्यक्रम में गोरखपुर आए थे। गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम राष्ट्रपति गोरखपुर जाएंगे। दोपहर के भोजन की भी यहीं व्यवस्था करी जाएगी। राष्ट्रपति के गोरखनाथ मंदिर जाने की यहां से संभावना होगी।
गोरखपुर : राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद के गोरखपुर में एक दिवसीय दौरे पर आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कोई आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति शिलान्यास और लोकार्पण स्थलों पर 40 मिनट का वक्त दे सकते हैं। 28 अगस्त को राष्ट्रपति भटहट क्षेत्र के पिपरी में निर्मित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास में और मानीराम सोनबरसा में स्थित गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण करेंगे।
राष्ट्रपति के आगमन के चलते उनके हेलीकाप्टर को उतारने पर मंथन शुरू हो गया है। प्रशासन की तरफ से शिलान्यास स्थल के पास हेलीकाप्टर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जमीन में नमी बनी हुई है। तीन हेलीकाप्टर राष्ट्रपति के साथ होते हैं। तीनों हेलीकाप्टर के लिए हेलीपैड बनाना पड़ता है।
हेलीपैड बनाने का विकल्प सशस्त्र सीमा बल परिसर में रखा गया है। आसानी से यहां तीनों हेलीकाप्टर को उतारा जा सकता हैं। यहां हेलीकाप्टर उतरने पर लगभग 15 किलोमीटर ज्यादा दूरी राष्ट्रपति के काफिले को तय करनी पड़ेगी। इतनी लंबी दूरी सड़क मार्ग से तय कराने को लेकर प्रशासन भी राजी नहीं हो पा रहा है। हेलीकाप्टर उतारने को लेकर कुछ दिनों में निर्णय हो जायेगा।
रामनाथ काेविंद सबसे पहले आयुष विवि के शिलान्यास कार्यक्रम में गोरखपुर आए थे। गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम काेविंद गोरखपुर जाएंगे। दोपहर के भोजन की भी यहीं व्यवस्था करी जाएगी। राष्ट्रपति के गोरखनाथ मंदिर जाने की यहां से संभावना होगी। दर्शन के बाद वह लखनऊ रवाना हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बड़ा साइबर अपराध, बच्चों ने तकनीकी को बनाया सहारा