
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट में अधिवक्ता शिलांयन्स कार्यक्रम में शामिल होंगें राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज में लगभग 5 से 6 घंटे रहेंगे
प्रयागराज: राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद एक बार फिर अपने यूपी दौरे पर हैं वह कल 11 सितंबर को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट में अधिवक्ता चंबा में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज में लगभग 5 से 6 घंटे रहेंगे जिसको लेकर प्रयागराज में चल रही सभी तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमना भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना से दिल्ली से प्रयागराज आएंगे जिनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू रहेंगे। वही उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और सुबह के मुखिया मुख्यमंत्री योगी नाथ योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
रामनाथ कोविंद सीधे प्रयागराज के पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत चीफ जस्टिस रमुना करेंगे इसके बाद वह सड़क मार्ग होते हुए हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे और शाम को पुनः एक बार बार फिर दिल्ली वापस आएंगे।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद अधिवक्ता चेंबर के बाल भी मंजिल मैं इमारत व पार्किंग का शिलान्यास करेंगे साथ ही जलवा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे खास बात यह है कि यह विश्वविद्यालय जलवा में ट्रिपल आईटी के निकट लगभग 10 हेक्टेयर में विस्थापित होगा।