
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ, कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह भी रहे शामिल
उज्जैन : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ramnath Kovind) अपनी तीन दिवसीय मध्यप्रदेश यात्रा के अंतिम दिन रविवार की सुबह सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच उज्जैन(Ujjain) पहुंचे। यहां पहुँच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन और पूजन के अलावा आयुर्वेद से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़े :- दो वर्षों के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा होगी बहाल, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन
मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन(All India Ayurveda Mahasammelan) के 59वें महाधिवेशन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल(Mangubhai Patel) एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान( Shivraj Singh Chauhan)उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :- दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएँगे मुख्यमंत्री योगी, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही ये बात
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, ”भगवान महाकाल के आशीर्वाद से धन्य उज्जैन की यह नगरी महान ऋषि संदीपनी, महाकवि कालिदास जी, सम्राट विक्रमादित्य जैसे महान विभूतियों की नगरी है। मैं इस पवित्र नगरी को बारंबार प्रणाम करता हूं, राष्ट्रपति ने कहा कि, भारत सरकार आयर्वेद के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। यह जानकर आनंद होता है कि मॉरिशस सहित आज विश्व के लगभग 20 देशों में आयुर्वेद से संबंधित शोध कार्य चल रहे हैं, मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ कि अपने स्थापना काल से ही यह महासम्मेलन आयुर्वेद विज्ञान को भारत की राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति बनाने के लिए कार्य करता रहा है।”