
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खाई घिया की सब्जी और रोटी, पत्नी व बेटी के लिए बना तवा पनीर
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर में रात को हल्का भोजन लिया। उन्होंने बिना घी चुपड़ी रोटी और घिया की सब्जी खाई। इसके साथ मिक्स वेज रायता, गार्डन ग्रीन सलाद और ग्रीक सलाद खाने में शामिल किया। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बहुत अधिक तला-भुना भोजन पसंद नहीं करते।
रात को सोने से पहले उन्होंने गाय का दूध भी पीया। उन्होंने पानी हिमालयन ब्रांड का पिया । इसी तरह देश की पहली महिला सविता कोविंद और उनकी बेटी के लिए तवा पनीर, मूंग की दाल, गोभी की सब्जी, ब्राउन व स्टीम चावल बना। मिक्स वेज रायता, गार्डन ग्रीन सलाद व ग्रीक सलाद इनके भी भोजन में शामिल रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति और उनके परिवार के लिए शुक्रवार रात को 18 रसोइयों ने खाना बनाया। इसमें 12 रसोइये कानपुर के फाइव स्टार होटल लैंडमार्क के थे, जबकि छह राष्ट्रपति भवन के शामिल रहे। शनिवार सुबह के नाश्ते में ग्रीक व ग्रीन सलाद के साथ गोभी व पनीर मिक्स पराठा, पोहा, दही और मट्ठा शामिल रहेगा।
होटल लैंडमार्क से शेफ अपनी विशेष डिश दोपहर के भोजन में बना सकते हैं। पूरा खाना सर्किट हाउस में ही तैयार हो रहा है। 25 जून की रात से लेकर 28 जून की सुबह तक हर प्रकार के खाने का इंतजाम सर्किट हाउस पर होगा। स्वाद को यादगार बनाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति शाकाहारी हैं। वे शुद्ध देसी भोजन करते है।