सीएम योगी ने दिए निर्देश- विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए तैयार करें ठोस कार्ययोजना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के क्रियान्वयन के तहत सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा के जरिए अगले साल 26 जनवरी तक प्रदेश के सभी 57,709 ग्राम पंचायतों एवं 2341 शहरी क्षेत्रों की जनता तक पहुंचने के लक्ष्य तय किए हैं। साथ ही संबंधित सभी विभागों को यात्रा के संबंध में ग्राम पंचायत से लेकर शासन स्तर तक के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इन योजनाओं पर रखें खास फोकस
मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान पीएम आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनऔषधि योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर खास फोकस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से अब तक वंचित पात्रों को यात्रा के दौरान ही लाभानिव्त भी किया जाए। साथ ही जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन, छात्रवृत्ति योजनाओं का भी लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
उपलब्धि वाले ग्राम पंचायतों में मनाएं उत्सव
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करें। आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ओडीएफ प्लस की स्थिति जैसी योजनाओं का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले ग्राम पंचायतों में उपलब्धियों पर आधारित उत्सव मनाने को कहा है। उन्होंने क्विज प्रतियोगिताएं, स्थानीय खिलाड़ियों का अभिनंदन, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं।