Jammu-Kashmir विधानसभा चुनाव की तैयारी: विस्थापितों की मतदाता सूची हो रही दुरुस्त
- Jammu-Kashmir:जम्मू-कश्मीर में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत कश्मीरी विस्थापितों की वोटर्स सूचियों को दुुरुस्त करने का कार्य शुरू हो चुका है।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से संबंधित विस्थापित वोटर्स की लिस्ट में संशोधन, नाम हटाने व जोड़ने के अलावा जिन मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड में फोटो नहीं हैं, उनमें फ़ोटो लगाए जा रहे हैं।
इस कवायद के लिए कश्मीर के विभिन्न जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों के निर्देशों पर टीमें विस्थापित शिविरों का दौरा कर वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के अलावा चुनाव पहचान फोटो कार्ड की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटी हुई हैं।
इस संबंध में गांदरबल जिला चुनाव विभाग की टीम एक अगस्त को पुरखू कैंप, 2 अगस्त को मुट्ठी कैंप, 3 और 4 अगस्त को जगती कैंप, 5 अगस्त को नगरोटा कैंप और 6 अगस्त को उधमपुर का दौरा करेगी।
राहत आयुक्त जम्मू-कश्मीर (विस्थापित) तेज कृष्ण भट ने बताया कि आमने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विस्थापित मतदाताओं की वोटर लिस्ट की समीक्षा की जा रही है।
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जब भी हों, सभी को उसमें हिस्सा लेना चाहिए और कांग्रेस को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
गुलाम नबी आजाद ने यहां अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की संभावना के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल परिसीमन की कवायद जारी है।
Jammu-Kashmir में बीजेपी नेता की हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार