राज्यसभा की चार सीटों को लेकर राजस्थान में शुरू हुई चुनाव की तैयारी, भाजपा और कांग्रेस ने कसी कमर
राजस्थान (Rajasthan) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 4 सीटों के लिए चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार से शुरू नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 31 मई तक जारी रहेगी। जबकि मतदान 10 जून को होगा। हालाकि पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। इथर सत्तास्ढ कांग्रेस और बीजेपी नेता चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। जिसके सीएम गहलोत(CM Gehlot) ने सोमवार देर शाम को 12 निर्दलीय विधायकों से मिलकर राज्यसभा चुनाव में समर्थन मंगा। सभी विधायकों ने सीएम से कांग्रेस उम्मीदवार को मत देने का वादा किया है।
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस नेताओं के विधायक बनने के सपने पर फिरा पानी, पार्टी ने चुनाव के लिए रखी ये शर्ते
वहीं मंगलवार को सीएम ने माकपा के 2 विधायकों से बातचीत भी की। उधर भाजपा के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। राज्य विध्ानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया और उप नैता राजैन्द्र राठौड़ ने कहा कि, बीजेपी 2 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। राठौड़ ने कहा पार्टी की प्रदेश कौर कमेटी ने दूसरा उम्मीदवार उतारने पर प्रारम्भिक चर्चा कर ली है। आर विद्रोह कर कग्रेस के खेमे से
विधायक हमारी तरफ आते हैं। तो हम उनका स्वागत करेंग। भाजपा का दूसरा उम्मीदवार उतारते ही मुकाबला रोचक होगा। भाजपा के पास दोनों सीट जीतने लायक विधायकों की संख्या नहीं है। लेकिन सियासी संदेश देने के लिए वह दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।
ये भी पढ़े :- BREAKING: यासीन मलिक को 10 लाख के जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा
बता दें कि, 200 सदस्यीय विधानसभा में काग्रेस के 108 विधथायक हैं। कांग्रेस को 13 निर्दलीय, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, माकपा के दो और राष्ट्रीय लौकदल के एक विधायक का समर्थन हासिल है। इस तरह काग्रेस के पास कुल 126 वोट है। उधर भाजपा के 73 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विध्ायक एक साथ हैं। कांग्रेस तीन प्रत्याशी मैदान में उतारने का मानस बना चुकी है। ऐसे में उसे अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए 4-4-4 अर्थात कुल 123 वौट की जरूरत पड़ेगी। भाजपा यदि दो प्रत्याशी उतारेगी तो उन्हें जिताने लिए 4-4 अर्थात कुल कुल 82 वोट की जरूरत हौगी। लेकिन भाजपां के पास 76 वौट ही है। ऐसे में भाजपा काग्रेस खेमे के छह विधायक तोड़ने की कोशिश करेगी.