यूपी के प्रत्येक जिले में वाणिज्य कर विभाग की हेल्प डेस्क लगाने की तैयारी, महिलाओं को मिलेगा फायदा !
कानपुर : हर कदम में महिलाएं अब परचम लहरा रही हैं, इसी कारण महिलाओं को प्राथमिकता देने की तैयारी वाणिज्य कर विभाग ने भी की है। महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए विभाग की तरफ से इसके लिए प्रेरित किया जाएगा तथा एक हेल्प डेस्क प्रत्येक जिले में गठित की जायेगी। विभाग की वरिष्ठ महिला अधिकारियों को इसमें तैनात किया जाएगा जिससे महिलाएं बेझझिक उद्यम को लेकर बात कर सकें।
यूं तो सिर्फ माल की बिक्री पर वाणिज्य कर विभाग टैक्स का संग्रह करता है। अपने सामाजिक दायित्व का भी इस विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर अभी पिछले दिनों सभी जोनल अधिकारियों को वाणिज्य कर विभाग के मुख्यालय ने निर्देश दिया था कि मिशन शक्ति से जुड़े कार्यक्रम की वह अपने विभाग की महिला अधिकारियों को जानकारी दें तथा इसमें शामिल करें।
मिशन शक्ति के अंतर्गत इस कार्य शुरूआत हुई थी। महिलाओं में उद्यमिता और व्यापार से जुड़ी खूबियों को बढ़ाने के लिए वाणिज्य कर विभाग ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए अब अपने अधिकारियों को कहा है। अधिकारियों का मानना है कि कई महिलाएं व्यापारी का काम तो करना चाहती हैं पर अपनी झिझक के चलते उन्हें आगे नहीं आने दे रही है। वाणिज्य कर विभाग में इसके चलते सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं कि अपने जोन में वे हेल्प डेस्क तैयार कराएं।
पूरी तरह से यह हेल्प डेस्क महिलाओं की बातों को सुनेगा। कारोबार की चाह रखने वाली महिलाओं को क्या दिक्कत आ रही हैं। वे पूरा ध्यान इन सभी बातों पर देंगे। वरिष्ठ महिला अधिकारियों को विभागीय स्तर पर इसके लिए हेल्प डेस्क में तैनात करने को कहा गया है जिससे जीएसटी से संबंधित महिलाओं की कोई भी क्वैरी है, तो उसका निराकरण भी वे कर सकें। इस हेल्प डेस्क के जरिए विभाग एक तरफ से महिलाओं को व्यापार के क्षेत्र में आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं सभी नियमों की जानकारी उन्हें व्यापार में कदम रखने से पहलेहो जाएं।