![](/wp-content/uploads/2021/12/images-2021-12-26T110314.911.jpeg)
India Rise Special
पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली की तैयारी जारी, इस अंदाज में लोगों को भेजा जा रहा लोगों निमंत्रण
उत्तराखंड। 30 दिसम्बर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित होने जा रही पीएम को सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जारी है। इसको लेकर उत्तराखंड वासियों को घर घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। इस काम के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बुथस्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। यह सभा 30 दिसम्बर को एमबी इंटर कालेज में आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि, “वैसे भी हर कोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखना व सुनना चाहता है। फिर भी सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी बूथ स्तर पर बैठक कर रही है। हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण भी दे रहे हैं। हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी तय है। 26 दिसंबर से यह अभियान और व्यापक स्तर पर चलेगा।”