प्रेम चोपड़ा और पत्नी उमा हुए कोरोना संक्रमित, उपचार के लिए अस्पताल में हुए भर्ती
मुम्बई। अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की उम्र और हेल्थ कंडीशन्स को देखते हुए उन्हें घर पर आइसोलेट नहीं किया गया है। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज डॉ. जलील पारकर के अंडर चल रहा है, जो उन्हें इलाज के तौर पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दे रहे हैं। अभिनेता के डॉक्टर से पता चला है कि दोनों पति और पत्नी अपने इलाज में अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दोनों को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
लीजेंड एक्टर प्रेम चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार से दर्शकों के मन में अपनी अलग छाप छोड़ी है. प्रेम चोपड़ा हाल ही में रिलीज हुई यशराज की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आए थे. फिल्मों में प्रेम चोपड़ा ने अपने खलनायक के किरदार से बहुत डराया है. बता दें कि प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा की शादी को करीब 60 साल हो चुके हैं. उमा और प्रेम की तीन बेटिया रकिता, पुनिता और प्रेरणा चोपड़ा हैं. उमा चोपड़ा, लीजेंड एक्टर राज कपूर की बहन हैं.