
प्रयागराजः 258 हंडिया विधानसभा के मतदेय स्थल संख्या 311 प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर मे बृहस्पतिवार को पुनः कड़ी प्रशासन के बीच मतदान जारी है। सुबह से ही बूथों पर पूरे उत्साह के साथ मतदाता भारी संख्या में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
बता दें कि 27 फरवरी को प्रयागराज में पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इस दौरान बूथ संख्या 311 पर 1058 मतदाता में से 730 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डाल चुके हैं। लेकिन बूथ संख्या 311 प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर की महत्वपूर्ण अभिलेख गुम हो जाने की वजह से मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के आदेश पर आज एक बार फिर से कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच 1058 मतदाताओं का एक बार फिर से पुनर्मतदान कराया जा रहा है।
इस दौरान एसएसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष रुप से सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में अन्य जनपदों से आए हुए पुलिस फोर्स को लगाई गई है। पुलिस फोर्स के साथ साथ पीएससी को भी मतदान केंद्र पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अंदर जो मतदान कराया जा रहा है उसकी लगातार वीडियोग्राफी भी की जा रही है l पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को भारी संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है जिससे डेमोक्रेसी मजबूत हो सके।