TrendingUttar Pradesh

प्रयागराज: छात्राओं पर खुश हुई राज्यपाल, कहा- जल्द ही 50 फीसदी आरक्षण करना पड़ेगा

132 मेधावियों को स्‍वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक से सम्मानित किया

प्रयागराज: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के चतुर्थ  दीक्षांत समारोह  का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह रज्‍जू भइया राज्‍य विश्‍वविद्यालय में शिरकत की।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल और उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा और मुख्य अतिथि के रूप में आई प्रो. डीपी सिंह शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत कुल 132 मेधावियों को स्‍वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक से सम्मानित किया।
कानपुर नगर के मंधना कल्‍याणपुर निवासी आकाश कुमार कमल को कुलाधिपति स्‍वर्ण पदक से सम्‍मानित किया गया। वहीं प्रयागराज में लालगोपालगंज स्थित सेठिया मुहल्‍ले की वैष्‍णवी अग्रवाल के साथ ही हंडिया के वार्ड दस निवासी गौरी श्रीवास्‍तव को गुलाटी स्‍वर्ण पदक से नवाजा गया।
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, कुलपति बदलने के साथ नीतियां न बदलें। कई विश्वविद्यालयों से ऐसे मामले सामने आए, जहां कुलपति बदलते ही नीतियां बदल जाती हैं। इसके लिए प्रदेश के 31 विश्वविद्यालयों से नीति प्रपत्र तैयार कराया जा रहा है। जिससे नीतियों को मजबूती के साथ लागू किया जा सके और विश्वविद्यालय के कार्यों को स्थायित्व मिल सके।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि दीक्षांत का अर्थ शिक्षांत नहीं है। शिक्षा तो अनवरत चलती रहती है किसी न रूप में। हां, जो शिक्षा हासिल करें उसको समाज के उपयोग में अवश्य लाएं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: