
TrendingUttar Pradesh
प्रयागराज: पिस्टल ट्रायल में चली गोली सिपाही घायल
शहर के कोतवाली में शनिवार दोपहर एक दरोगा की लापरवाही सामने आई। कोतवाली के अंदर ही पिस्टल का
प्रयागराजः शहर के कोतवाली में शनिवार दोपहर एक दरोगा की लापरवाही सामने आई। कोतवाली के अंदर ही पिस्टल का कॉक चढ़ाने के दौरान गोली चल गई और सीधे एक सिपाही के पैर में जा लगी। इससे वहां हड़कंप मच गया। घायल सिपाही को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली पैर में लगकर पार हो गई है। उसकी हालत अब सामान्य है।
पुलिसकर्मियों की चुनावी ड्यूटी लगी है। इसी क्रम में कोतवाली थाने में तैनात कुछ दरोगा मुंशी से पिस्टल लेने गए थे। शस्त्रागार से उन्हें ड्यूटी पर जाने के लिए पिस्टल दी गई। इस दौरान साउथ मलाका चौकी इंचार्ज दिनेश यादव पिस्टल लेने के बाद कोतवाली परिसर में उसकी जांच करने लगे। लगभग ढाई बजे उन्होंने कॉक चढ़ाया। बताया जा रहा है कि मैगजीन निकाल ली थी लेकिन इसके पहले एक गोली पिस्टल में फंस गई थी। ट्रायल के दौरान गोली चल गई। वहीं पास में खड़े सिपाही चंदन के पैर में जा लगी।
चंदौली का रहने वाला चंदन 2020 बैच का सिपाही है। वह जानसेनगंज में किराए पर रहता है। मई 2020 से कोतवाली में तैनात है। गोली उसके पैर को भेदती हुए निकल गई। आननफानन में उसे एसआरएन ले जाया गया, जहां एसपी सिटी दिनेश सिंह और सीओ कोतवाली सत्येंद्र तिवारी भी पहुंच गए। पुलिसकर्मी का एक्सरे कराया गया तो पता चला कि हड्डी में चोट नहीं आई है। इससे अफसरों ने राहत की सांस ली। मामले में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में बताया जा रहा है कि दरोगा की पिस्टल से गोली चलने के बाद कारतूस पत्थर से टकराकर सिपाही का पैर भेदती हुए निकली और एक कुर्सी को पारकर कंप्यूटर के सीपीयू से जा टकराई। वहीं उसका खोखा मिला है। बताया जा रहा है कि सिपाही पास में खड़ा था, इसलिए गोली पैर में लगी, दूर होने पर कहीं और भी लग सकती थी। वहीं जख्मी सिपाही ने भी पिस्टल की सफाई की बात दोहराई। इस घटना से वह डरा था।