TrendingUttar Pradesh

प्रयागराज: संगम नगरी हिंसा का आरोपी इमरान अंसारी गिरफ्तार

इमरान से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी वीडियो देखकर अटाला में हिंसा तोड़फोड़ आगजनी और बवाल किया गया।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद संगम नगरी प्रयागराज भड़की हिंसा के बाद अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। करेली थाना पुलिस ने हिंसा में शामिल इमरान अंसारी को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया । इमरान से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी वीडियो देखकर अटाला में हिंसा तोड़फोड़ आगजनी और बवाल किया गया।

आपको बता दें कि 10 जून को संगम नगरी में भड़की हिंसा पर मदरसे का एक पूर्व छात्र अम्मा पश्चिम बंगाल से व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर लड़कों को जोड़ा था उस ग्रुप में पाकिस्तान में बने वीडियो को शेयर किया था। इसी वीडियो की मदद से अपील की गई थी कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद विरोध करना है और दमखम दिखाना है।

व्हाट्सएप किस मैसेज को पढ़कर इमरान समेत कई अन्य लड़के अटाला पहुंचे और उन्होंने पत्थरबाजी कर बवाल किया। हालांकि प्रयागराज के एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने इसका खंडन किया है उन्होंने बताया कि इमरान अंसारी के मोबाइल को फ्लाइट जप्त कर लिया गया है और उसे फॉरेंसिक लैब भेज कर मोबाइल से डाटा रिकवर कराया जाएगा।

पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में इमरान ने बताया कि जेल भेजे गए तौफीक के कहने पर 1 मैसेज पढ़कर अटाला में विरोध प्रदर्शन करने गया था। पुलिस ने अभी बताया कि विमान ने भी बंद का स्टेटस अपने मोबाइल पर लगा रखा था। इस खुलासे के बाद साजिश में शामिल पश्चिम बंगाल में बैठे छात्र अमल की तलाश में पुलिस जुट गई है पुलिस का दावा है कि जल्दी उम्र को गिरफ्तार कर लेगी जिसके बाद इस मामले में कई दूसरे बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: