प्रयागराज: आज़म को राहत ! हाईकोर्ट ने सपा नेता की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया था। इसको कोर्ट ने खारिज किया है।
प्रयागराज: इलाहाबाद(allahaba) हाईकोर्ट (highcourt)से सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने आजम खान (azam khan)और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही, यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से आजम पर दर्ज मुकदमों को लेकर जवाब मांगा है। दरअसल, जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया था। इसको कोर्ट ने खारिज किया है।
Ind vs SA T20: जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, मोहम्मद सिराज को मौका
कोर्ट ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की रिपोर्ट और पुलिस के आवेदन के बाद सर्च वारंट देने के इनकार कर दिया है। पुलिस की ओर से लगातार जौहर यूनिवर्सिटी की जांच की जा रही है। सरकार की ओर से भी इस पूरे मामले में नजर रखी जा रही है। ऐसे में कोर्ट का यह फैसला उन सभी के लिए निराशा वाला रहा है।