
TrendingUttar Pradesh
प्रयागराज: नशे में तमंचा लहराने वाले पुलिसकर्मी निलंबित….
मृतक आश्रित कोटे की में मिली है नौकरी
प्रयागराज : अभी तक आपने लोगों को नशे में धुत होकर तमंचे पर डिस्को करते देखा और सुना होगा। प्रयागराज में दो पुलिसवाले कार में सवार होकर तमंचे पर डिस्को करते देखे गए। कार में एक व्यक्ति और सवार था जो पुलिस विभाग से नहीं था। फिलहाल दोनों को निलंबित कर जेल भेज दिया गया है।
उधर, महिलाओं, नाबालिगों और बच्चियों से संबंधित मामलों में संवेदनहीनता बरतना थाना प्रभारी कोरांव को भारी पड़ गया। उनकी इस लापरवाही पर प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने निलंबित कर दिया है। चेकिंग के दौरान जब प्रशिक्षु आईपीएस व प्रभारी थानाध्यक्ष घूरपुर चिराग जैन ने उन्हें रोका तो नशे में धुत दोनों सिपाही अपने अधिकारी पर ही रौब झाड़ने लगे। इस हिमाकत पर तत्काल सिपाही कुशल द्विवेदी और सिपाही मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मृतक आश्रित कोटे की में मिली है नौकरी
कुशल द्विवेदी 2007 बैच और मोहम्मद आरिफ़ सिद्दीक़ी 2001 बैच के मृतक आश्रित कोटे से सिपाही हैं तथा वर्तमान में थाना कोतवाली पर तैनात थे। कुशल द्विवेदी पुत्र लखनलाल द्विवेदी बांदा ज़िले के ग्राम मोतियारी थाना नरैनी का रहने वाला है और मोहम्मद आरिफ़ सिद्दीक़ी पुत्र अब्दुल वहाब सिद्दीकी न्यू कालोनी ज्वालागंज, फ़तेहपुर ज़िले का निवासी है।
देशी पिस्टल के साथ पकड़े गए दोनों सिपाही
इनके पास से 0.32 बोर का देशी पिस्टल पकड़ा गया। ये दोनों सिपाही शराब के नशे में धुत थे तथा कार से मेहसिन सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद सलीम सिद्दीकी निवासी साउथ मलाका थाना कोतवाली के साथ कार से घूम रहे थे। एएसपी प्रशिक्षु (वर्तमान थाना प्रभारी घूरपुर) IPS चिराग़ जैन की टीम ने तीनों पर शस्त्र अधिनियम में बुक कर जेल का रास्ता दिखाया दिया गया है। वहीं महिलाओं, नाबालिगों और बच्चियों से संबंधित मामलों में संवेदनहीनता बरतना थाना प्रभारी कोरांव को भारी पड़ गया। उनकी इस लापरवाही पर प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।