
प्रयागराज: 21 दिसंबर को संगम नगरी से पीएम मोदी देंगे महिलाओं को सौगात
प्रधानमंत्री आगमन को लेकर परेड मैदान पर हेलीपैड बनाया जा रहा है
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शहर के परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित होना है प्रधानमंत्री यहां महिलाओं को सम्मानित करेंगे साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए करीब एक करोड़ की धनराशि जारी करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदेशभर की महिला समूह को मिलेगा।
गौरतलब है प्रधानमंत्री आगमन को लेकर परेड मैदान पर हेलीपैड बनाया जा रहा है साथ ही 2 से ढाई क्षमता का टेंट लगाया जा रहा है। ब्लॉक स्तर बेहतर काम कर रही महिला संगठनों की सूची तैयार की जा रही है या सूची प्रत्येक मुख्यालय पर 16 दिसंबर तक उपलब्ध करा देनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में करीब ढाई से 300000 महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को बस में नाश्ता का पैकेट और एक पानी की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही लंच की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर होगी। महिलाओं को आने जाने के लिए कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक महिलाओं को नाश्ते में कचौड़ी सब्जी मिष्ठान मिलेगा