TrendingUttar Pradesh

प्रयागराज: मुख्तार अंसारी की ED कोर्ट में पेशी, 5 दिन बढ़ाई गई कस्टडी रिमांड

आज खत्म होने के बाद ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। ईद स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है।

प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी ( mukhtar ansari)की 10 दिनों की आईडी की कस्टडी रिमांड( remand)  आज खत्म होने के बाद ईडी(ed)  के स्पेशल कोर्ट ( court) में पेश किया गया। ईद स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है। बता दें कि ईडी के अधिवक्ता की तरफ से मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड को 5 दिन बढ़ाए जाने की अर्जी दी गई थी जिसे सेशन जज संतोष राय ने मंजूर कर लिया है और अब मुख्तार अंसारी 27 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी में रहेगा।

बता दें कि आज ईडी के सब जोनल ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी की पेशी कराई गई। ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि मुख्तार अंसारी पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा है अर्जी में कहा गया कि कुछ अन्य तत्वों पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना बाकी है। के अधिवक्ता ने  बढ़ाए जाने का विरोध किया है जिसके बाद  स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 5 दिन कस्टडी रिमांड बढ़ा दी है।

जबरन धर्मांतरण को लेकर सख्त हुई उत्तराखंड सरकार, धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक लगी मुहर,

बेटे और साले की भी होनी है पेशी

बता दें कि मनी लेंडिंग मामले में जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा की ज्यूडिशियल की कस्टडी रिमांड भी आज खत्म हो रही है। आज उन्हें प्रयागराज की स्पेशल एडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अब्बास हुआ आतिफ रजा की पेशी कराई जाएगी क्योंकि अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल और आतिफ रजा प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: