
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार को प्रयागराज का दौरा किया और 200000 से अधिक महिलाओं के अनोखे कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाते में 1000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जिसमें 1600000 महिला सदस्यों को लाभ मिला। इतनी बड़ी राशि हस्तांतरित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए जमकर विपक्ष पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि मेरा वादा है कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने ठान लिया है की पहले की सरकारों वाला दौर अब प्रदेश में दोबारा नहीं आने देना है।
आपको बता देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज के मातृशक्ति महाकुंभ के दौरान स्वयं सहायता समूह के खातों में 1000 करोड़ पर गिलास हस्तांतरित की। इसमें 1600000 महिलाओं को लाभ होगा। बता दें कि या हस्तांतरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किया जाएगा। जिसमें 140000 से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसका लाभ पहुंचेगा।