Prayagraj: पूर्व ऊर्जा मंत्री विक्रमाजीत मौर्य का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री का भाजपा के पूर्व विधायक विक्रमाजीत मौर्य का आज रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। विक्रमाजीत मौर्य 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। मंत्री के निधन की जानकारी होते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
विक्रमाजीत 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल थे और विधान सभा चुनाव 2017 में फाफामऊ भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधायक निर्वाचित हुए थे इससे पहले वह बसपा की मायावती सरकार में ऊर्जा मंत्री थे।
केशव प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते थे विक्रमाजीत
विक्रम अजीत कुमार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता था। यूपी में मंत्री रह चुके विक्रमाजीत मौर्य कई पार्टियों का सफर करते 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी और 2017 में फाफामऊ सीट से विधायक चुने गए थे।