
TrendingUttar Pradesh
प्रयागराज: बोर्ड का निर्देश, तय समय में हो मूल्यांकन कार्य पूरा
ईद के दिन मूल्यांकन स्थगित रहेगा लेकिन इसके बावजूद सात मई तक काम पूरा करने को कहा गया है।
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल(highschool) और इंटर परीक्षा की कॉपियां सात मई(may) तक जांची जाएंगी। शासन ने केंद्र प्रभारियों को समय के अंदर मूल्यांकन पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि 15 मई तक नतीजे जारी हो सकें। प्रदेशभर के 271 स्कूलों में 23 अप्रैल को कॉपियों(cpoy) का मूल्यांकन शुरू हुआ था। हर साल की तरह इस बार भी 15 दिन दिए गए थे। ईद के दिन मूल्यांकन स्थगित रहेगा लेकिन इसके बावजूद सात मई तक काम पूरा करने को कहा गया है।
जिले के नौ केंद्रों(centre) पर अब तक तकरीबन 73 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं। प्रयागराज (prayagraj)को 10वीं-12वीं की 9,80,940 कॉपियां आवंटित की गई थीं जिनमें से 7,11,369 (72.51 फीसदी) कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। 1,86,677 कॉपियां बची हैं। जीआईसी, सीएवी, केपी, क्रॉस्थवेट और अग्रसेन इंटर कॉलेज में 12वीं जबकि डॉ. केएन काटजू, जीजीआईसी, भारत स्काउट एवं गाइड और केसर विद्यापीठ में 10वीं की कॉपियां भेजी गई हैं। सोमवार को 393 में से 332 उप प्रधान परीक्षक और 3921 परीक्षकों में से 2564 उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि सात मई तक मूल्यांकन पूरा हो जाएगा