
प्रयागराज: गुजरात के साबरमती जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली पर किसी बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे हैं। वही प्रयागराज की पुलिस ने अली को गिरफ्तार करने के लिए इनामी राशि 25000 से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है। बता दें कि न्यायालय में सिलेंडर न करने और अभी तक गिरफ्तारी ना हो पाने की वजह से प्रयागराज आईजी रेंज के डॉक्टर राकेश सिंह ने इनाम राज बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अली पर बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है जिसके तहत उन पर कार्रवाई करना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को प्रयागराज के करेली में थाने में दर्ज मुकदमे के बाद पूर्व सांसद अतीक अहमद का छोटा बेटा अली फरार चल रहा है। बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ-साथ जबरन जमीन कब जाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था तब से अली लगातार फरार चल रहा है। इतना ही नहीं प्रयागराज पुलिस ने अली समेत अन्य छह लोगों पर भी 25000 के नाम घोषित किया है।