
मुरादाबाद: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, गुज्जर सुमित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि मुरादाबाद में प्रियंका गांधी जहां आज जनसभा को संबोधित कर रही थी वहीं पर प्रियंका गांधी का ससुराल है। रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा आपके शहर ने मेरे परिवार को संरक्षण दिया है यहां आकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। मुरादाबाद कई दशकों से पीतल की नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन अब पीतल नगरी अंधेर नगरी में बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मेरे पिता राजीव गांधी ने कारोबारियों के लोन माफ किए और टैक्स में मदद भी होती थी।
आपको बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मुरादाबाद में जहां 8000 करोड़ का निर्यात होता था वह 2000 करोड़ पर आ गया है वही तीन लाख से अधिक कारीगरों की रोजी-रोटी खत्म हो गई है क्योंकि सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने आपका कारोबार छीना है। पार्टी ने पहले आपका धन वापस लिया इसके बाद जीएसटी से कमर तोड़ी और महंगी डीजल पेट्रोल और बिजली के दामों से आम आदमी को राहत नहीं मिल रही है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम बदलाव चाहते हैं और हम प्रतिज्ञा रैली के माध्यम से प्रतिज्ञा लेते हैं कि हमारी सरकार बनते ही हम प्रदेश में 2000000 लोगों को रोजगार दिलाएंगे हर जिले में रोजगार का हम लगाएंगे यह मेरी प्रतिज्ञा है या कोई बात नहीं छत्तीसगढ़ में आज ढाई सौ रुपए प्रति कुंटल की धान खरीद है और हम कह रहे हैं कि सरकार बनते भी हम भी उत्तर प्रदेश में ऐसा ही करके दिखाएंगे जैसा कि छत्तीसगढ़ में है।