
प्रतापगढ़ : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज जनपद को देंगे 166 करोड़ की सौगात
जनपद वासियों को मिलेगी जाम से निजात
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का प्रतापगढ़ आगमन होगा। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज अयोध्या से रायबरेली जौनपुर हाईवे से जुड़ने वाले बाईपास का शिलान्यास सुखपाल नगर में करेंगे। नितिन गडकरी के अन्य को लेकर जनपद में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। नितिन गडकरी के साथ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी उपस्थित रहेंगे।
जनपद वासियों को मिलेगी जाम से निजात
गौरतलब है कि प्रयागराज हाईवे प्रतापगढ़ के बीच शहर से गुजरा है। इसमें आए दिन घंटों तक जाम लगा रहता है। हाईवे के जिले के अलावा गोंडा, बस्ती ,बहराइच, गोरखपुर ,प्रयागराज ,अमेठी, सुल्तानपुर ,अंबेडकरनगर सहित करीब दर्जन भर से अधिक जिलों के लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है। जिसके चलते यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है वही बाईपास बन जाने के बाद लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी।