![](/wp-content/uploads/2022/08/kunda.jpg)
प्रतापगढ़: भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह समेत दो नेता 9 अगस्त तक नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला
शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के लिए लगे गेट के विरोध में बद्री नरेश राजा उदय प्रताप सिंह बुधवार को कुंडा
- मोहर्रम के चलते नजरबन्द किये गए भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह
प्रतापगढ़: कुंडा विधायक राजा भैया के पिता बद्री के राजा उदय प्रताप सिंह और उनके दो विहिप के करीबी नेता को जिला प्रशासन ने 9 अगस्त को रात्रि 9:00 बजे तक के लिए नजरबंद कर दिया है। बता दें कि प्रशासन ने तीनों के घरों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है और वही 9 अगस्त तक घर से निकलने की हिदायत भी दी है।
दरअसल, उन्ना के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के लिए लगे गेट के विरोध में बद्री नरेश राजा उदय प्रताप सिंह बुधवार को कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए थे। राजा उदय प्रताप सिंह के धनी के बैठने की जानकारी के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल काशी प्रांत के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जुगनू विश्वकर्मा विभाग पालक अधिकारी मोहनलाल भी समर्थकों संग धरने में शामिल हुए थे। वहीं पुलिस प्रशासन के आदेश के बाद राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था और भाइयों के दोहे भी पुलिस की निगरानी में है।
योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी बड़ी सौगात, सीखेंगे कोडिंग
शनिवार शाम एसडीएम कुंडा सतीश त्रिपाठी के आदेश पर पुलिस ने जुगनू विश्वकर्मा मोहनलाल के घर पर नजरबंद का नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में एसडीएम के आदेश में कहा गया है कि किसी भी हालत में 9 अगस्त यानी मोहर्रम की दसवीं वाली रात को 9:00 बजे तक घर से बाहर नहीं निकले। इसी के चलते राजा उदय प्रताप के किले समेत दोनों बेटों के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।