
प्रतापगढ़: कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीब और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक चैनल से प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह की जमानत मंजूर हो जाने के बाद उन्हें जिला जेल से रिहा कर दिया गया है। बता दें कि निवर्तमान एमएलसी प्रत्याशी अच्छे प्रताप को बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस करने के मामले में 7 वर्ष की कैद और ₹25000 का जुर्माना लगाया गया था इस मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था।
बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह के अधिवक्ता सचिन प्रताप सिंह ने जिला जज के कोर्ट में इसी मामले को लेकर अपील अर्जी दाखिल की थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूरे मामले पर स्थगन आदेश देते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। इसके बाद अच्छे प्रताप सिंह प्रतापगढ़ की जिला जेल से रिहा हो गया कुल मिलाकर राजा भैया को बड़ी राहत मिली है क्योंकि अच्छे प्रताप सिंह एमएलसी का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरीके से योग्य और वहां चुनाव भी लड़ेंगे।