
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है। 36 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 33 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। प्रतापगढ़ में हुए एमएलसी चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं।
इसी के साथ राजा भैया का जलवा प्रतापगढ़ में अभी भी बरकरार है। 1993 से लगातार राजा भैया विधायक निर्वाचित हो रहें हैं। अक्षय प्रताप सिंह ने 1721 मत पाकर 1107 वोटो से जीत दर्ज की है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को 614 मत मिले हैं। जबकि तीसरे स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी विजय यादव को 380 मत मिले है। अक्षय प्रताप सिंह ने लगातार पांचवीं बार इस सीट पर जीत दर्ज की है। इसी के साथ अब राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के तीन विधायक हो गए हैं। हाल ही में संपन्न यूपी विधानसभा चुनाव में राजा भैया कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं जबकि उनके सहयोगी विनोद सरोज बाबागंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। वहीं अब अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ से विधान परिषद सदस्य के लिए निर्वाचित हुए हैं। प्रतापगढ़ से विधान परिषद सदस्य के लिए कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे।