
प्रतापगढ़: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ दौरे पर थे। सीएम योगी ने यहां अपने संबोधन में कहा, प्रतापगढ़ अपने पुरुषार्थ और बुद्धि के लिए जाना जाता है। क्योंकि जहां भी प्रतापगढ़ वासी गए है वहां एक छाप छोड़ी है। जैसे आंवला छोड़ता है। कहा जाता है सौ लिखा पढ़ा, एक प्रतापगढ़ा।
उन पूर्वजो को नमन जिन्होंने प्रतापगढ़ को बनाया और आंवले को वैश्विक पहचान दी। हमारी सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से आंवले को बढ़ावा देने का काम किया,एक वृहद योजना बनाई। पिछले 2 साल से पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है,लेकिन यहां की पहचान को हमने प्रोत्साहित करने का कार्य किया।
554 करोड़ रुपये के योजनाओ का लोकार्पण, शिलान्यास किया। इससे पहले हमने प्रतापगढ़ का मेडिकल कॉलेज दिया था,कोई सोच सकता था कि यहां मेडिकल कॉलेज हो सकता है, इस सत्र से यहां शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगी। कांग्रेस के शासनकाल में क्या होता था,घोषणाएं हो जाती थी,और दस साल बाद शिलान्यास होता था।
सीएम योगी ने कहा पहले पहचान का संकट होता था। यहां का नौजवान जब बाहर जाता था तो बहुत हेयद्रष्टि से देखा जाता था। जो लोग 5 साल से सत्ता से बाहर हैं आज उनकी दिवालो से नोट के बंडल निकल रहा है। यह पैसे गरीबो के थे, जिसको उंन्होने अपने घरों में चुनवा रखा था। आज 554 करोड़ की योजनाएं मिल रही है।